मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में एक्सटेंशन लेक्चर आयोजित

10:16 AM Sep 09, 2024 IST

यमुनानगर, 8 सितंबर (हप्र)
गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में आज एंटी सेक्शुअल हैरेसमेंट सेल, एंटी रैगिंग सेल और लीगल लिटरेसी सैल की तरफ से एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कॉलेज निदेशिका डॉ. वरिंदर गांधी व कालेज प्राचार्य डॉ. हरविंदर कौर के निर्देशन में किया गया।
एक्सटेंशन लेक्चर में मुख्य वक्ता थे भव्या गुप्ता जिन्होंने बच्चों को शारीरिक, मानसिक शोषण से बचने के लिए जागरूक किया। उन्होंने विद्यार्थियों को इससे बचने के लिए कानूनों से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि कॉलेज में रैगिंग करना अपराध है। यदि कोई ऐसा करता है, तो कॉलेज उसे रस्टीकेट कर सकता है और उसे आर्थिक दंड भी दिया जा सकता है। भारतीय दंड संहिता की धारा 339 के तहत रैगिंग एक अपराध है। इसे रोका जाना चाहिए। इस अवसर पर डॉ. वंदना सिंह, डॉक्टर निरुपमा सैनी, प्रोफेसर संदीप रीन, डॉ. गीतू खन्ना, प्रो. दिलशाद आदि उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement