For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पर जतायी चिंता, डिप्टी मेयर ने की नसबंदी की मांग

07:25 AM Apr 04, 2025 IST
आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पर जतायी चिंता  डिप्टी मेयर ने की नसबंदी की मांग
Advertisement

मोहाली, 3 अप्रैल (निस)
मोहाली नगर निगम के डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (गमाडा) के मंत्री और मुख्य प्रशासक को पत्र लिखकर गमाडा के अधीन आने वाले क्षेत्रों में आवारा कुत्तों की नसबंदी और उनके प्रबंधन की मांग की है।
उन्होंने एरोसिटी, आईटी सिटी, सेक्टर 82, 86, 88, 90-91, टीडीआई सेक्टर 116-117, लखनौर, लांडरां, चप्पड़ चिड़ी, रुड़का, मनौली, कंबाला, कंबाली सहित कई इलाकों में कुत्तों की बढ़ती संख्या पर चिंता जताई। डिप्टी मेयर बेदी ने दावा किया कि इन इलाकों में नसबंदी और उचित प्रबंधन की कमी के कारण आवारा कुत्तों की संख्या खतरनाक स्तर तक पहुंच गई है, जिससे लोगों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को खतरा पैदा हो रहा है।
उन्होंने पत्र में लिखा, ‘गमाडा नक्शे पास करता है, फीस वसूलता है, लेकिन इन इलाकों की जिम्मेदारी नहीं ले रहा। पिछले वर्षों में यहां कुत्तों की नसबंदी को लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे बच्चे, महिलाएं और वरिष्ठ नागरिक आवारा कुत्तों के हमलों से परेशान हैं।’
बेदी ने यह भी बताया कि कुत्तों की बढ़ती संख्या के कारण दुर्घटनाएं भी बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि गमाडा तो कमाई कर रहा है, लेकिन लोगों की सुरक्षा को नजरअंदाज कर रहा है। ‘पिछले कुछ वर्षों में कुत्तों के सैकड़ों हमले हो चुके हैं, जिनका शिकार ज्यादातर बच्चे और वरिष्ठ नागरिक बने हैं।’
आंकड़ों के मुताबिक, मोहाली में आवारा कुत्तों की संख्या और उनके हमलों में लगातार वृद्धि हो रही है, जो निवासियों की सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता का विषय बन चुका है।
बेदी ने गमाडा से तत्काल नसबंदी अभियान चलाने, कुत्तों के लिए शेल्टर बनाने और निगरानी टीमों की तैनाती की मांग की। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह समस्या हर दिन नई चुनौतियां खड़ी कर रही है और इसे जल्द से जल्द हल करना जरूरी है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement