For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

आईएसटीपी मंजूर कराने के लिए कृषि मंत्री का जताया आभार

08:03 AM Jul 12, 2024 IST
आईएसटीपी मंजूर कराने के लिए कृषि मंत्री का जताया आभार
जगाधरी में हरियाणा के कृषि मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर का आभार जताते शहर के उद्योगपति। -निस
Advertisement

जगाधरी, 11 जुलाई (निस)
प्रदेश सरकार द्वारा करीब 99 करोड़ रुपये की लागत से जगाधरी में इंडस्ट्रियल सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (आईएसटीपी) लगाने की मंजूरी प्रदान करने पर मैटल इंडस्ट्री संचालकों व दूसरे उद्योगपतियों ने बृहस्पतिवार को कृषि मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर से भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया। व्यापारियों ने मंत्री को इसके लिए
मिठाई खिलाई।
हरियाणा व्यापार कल्याण बोर्ड के जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता और जगाधरी एनवायरमेंट सोसाइटी के प्रधान एपीएस भट्टी ने कहा कि मैटल इंडस्ट्री की लंबे समय से मांग थी कि जगाधरी में इंडस्ट्रियल सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाए, क्योंकि जगाधरी में बहुत अधिक मैटल इंडस्ट्री हैं। मैटल इंडस्ट्री से जो वेस्टेज के रूप में दूषित पानी निकलता है तो कई बार उससे कई प्रकार की गंभीर समस्याएं उत्पन्न होती हैं। कृषि मंत्री के समक्ष जब इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने इस समस्या को रखा तो उन्होंने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए पहले इस प्रोजेक्ट को मंजूर करवाया।
इस प्रोजेक्ट का लगभग 99 करोड़ का टेंडर पास हो गया है। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री कंवरपाल के प्रयासों से ही यह सब संभव हो पाया है। जगाधरी मैटल इंडस्ट्री को निश्चित रूप से इसका लाभ मिलेगा।
इस मौके पर उद्योगपति सजल जैन, तिलक राज धीमान, विभोर पाहुजा, ब्रास एसोसिएशन के प्रधान अश्वनी गोयल, स्टेन लेस स्टील एसोसिएशन के प्रधान शिकांत गर्ग, एल्यूमिनियम एसोसिएशन के प्रधान सुशील बंसल, व्यास गोयल, अमन सोनी, प्रशांत गर्ग, हरमिंदर सिंह आदि उद्योगपति उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×