For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग का जताया आभार

07:18 AM Mar 31, 2025 IST
नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग का जताया आभार
कैथल में नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग का आभार जताते शहरवासी। -हप्र
Advertisement

कैथल, 30 मार्च (हप्र)
नरवाना-कुरुक्षेत्र रेलवे लाइन पर बनने वाले रेलवे अंडरपास को लेकर चार करोड़ 96 लाख 17 हजार 800 रुपये का बजट जारी हो गया है। इस बजट को लेकर सरकार ने यूएलबी व नगर परिषद कैथल को पत्र जारी कर जानकारी दी है। अब नगर परिषद की तरफ से यह बजट रेलवे विभाग को अंडरपास के निर्माण कार्य के लिए दिया जाएगा।
रेलवे अंडरपास के लिए बजट जारी होने पर रविवार को वार्ड नंबर 22 के पार्षद राजेश सिसोदिया सहित अशोक सिसोदिया, डाॅ. प्रीतम सैनी, दर्शनी सैनी, धन्नू सैनी, पोपी वाल्मीकि, आत्मा राम, रोशन, सोनू शर्मा, जग्गी, सुखदेव, कुलदीप, सुरेश कुमार, ने जींद रोड माडल टाउन स्थित कार्यालय में पहुंचकर नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग का आभार जताया।
कहा कि यहां रेलवे अंडरपास के बनने से कालोनी वासियों को काफी सुविधा मिलेगी। नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने बताया कि रेलवे लाइन पर करीब तीन साल पहले फाटक को बंद कर दिया था। अब यहां रेलवे अंडरपास के निर्माण कार्य को लेकर बजट जारी कर दिया है।
4.96 करोड़ से अंडरपास का निर्माण होगा। इस मांग को लेकर वे मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिली थीं। सरकार ने इस मांग को पूरा कर दिया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement