मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्वच्छता अभियान के लिये ई-रिक्शा और ट्राई साइकिल मुहैया कराने के लिये जताया सीएम का आभार

06:33 AM Dec 13, 2024 IST
करनाल में बृहस्पतिवार को विधायक योगेंद्र राणा बृहस्पतिवार को ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए। -हप्र

करनाल, 12 दिसंबर (हप्र)
असन्ध विधायक योगेंद्र राणा ने स्वच्छ भारत स्वच्छ असंध को लेकर चिड़ाव ब्लॉक में गांव की स्वछता को सुचारू रूप से चलाने के लिए एमपी लैड स्कीम के तहत ई-रिक्शा और ट्राई साइकिल मुहैया कराने के लिए करनाल लोकसभा से यशस्वी सांसद केंदीय मंत्री मनोहर लाल का आभार जताया। उन्होंने इस अवसर पर चिड़ाव ब्लॉक के सभी 22 गांव के सरपंचों को बुलाकर उनके सफाई कर्मचारियों को ई-रिक्शा व रेहड़ियां देकर उनको हरी झंडी दिखाई इसके अलावा चिढ़ाव ब्लॉक में एक कैंटीन और एक आधार सेंटर का निरीक्षण भी किया एवं इस मौके पर उन्होंने संचालकों को बधाई दी। विधायक योगेन्द्र राणा ने कहा स्वच्छता केवल कहने से नहीं, बल्कि करने से आएगी। सरकार से हमारी अपेक्षाएं बहुत हैं तथा सरकार हमारी अपेक्षाओं को पूरी भी कर रही है। स्वच्छता की अपेक्षा पूरी करने में सभी का सहयोग जरूरी है। उन्होंने आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता की मुहिम शुरू करें। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को 26 दिसंबर को असंध में मुख्यमंत्री के आगमन पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का निमंत्रण भी दिया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष संजय राणा, मंडल अध्यक्ष जुड़ला नरेंद्र नरवाल, जिला महामंत्री सुभाष राणा, पूर्व मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह, अमनदीप बालू, सुशील सिरसी, सोशल मीडिया जिला प्रमुख बब्बू मंजूरा, यादविन्द्र आहूजा, पूर्व मंडल महामंत्री ईश्वर शर्मा, गांव शाहपुर सरपंच चंद्रभान, सहित गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement