बद्दी अस्पताल को आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनाने पर आभार जताया
बीबीएन, 29 अगस्त (निस)
मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी ने नागरिक अस्पताल बद्दी को आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनाने पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया है। राम कुमार चौधरी ने कहा कि नागरिक अस्पताल बद्दी में 5 विशेषज्ञ चिकित्सक के पद सृजित किए गए है ताकि लोगों को बेहतर उपचार मिल सके। उन्होंने कहा कि भविष्य में नागरिक अस्पताल बद्दी को 50 बिस्तरों से 100 बिस्तरों में स्तरोन्नत करने का प्रयास किया जाएगा। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि नागरिक अस्पताल बद्दी में ओपीडी के लिए अतिरिक्त भवन का निर्माण किया जाएगा ताकि लोगों को बेहतर उपचार मिल सके। इसके अतिरिक्त नागरिक अस्पताल बद्दी में सी.एस.आर. के तहत लगभग 26 लाख रुपए की लागत से अत्याधुनिक एक्स-रे मशीन भी लगाई जाएगी ताकि लोगों को एक ही जगह पर सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। राम कुमार चौधरी ने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए हरसम्भव प्रयास किए जा रहे हैं।