सरकार के प्रति जताया रोष, जमकर की नारेबाजी
जींद (जुलाना) (हप्र) : जुलाना कस्बे की पुरानी अनाजमंडी में भवन निर्माण कामगार यूनियन की बैठक मजदूर नेता सुभाष पांचाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें मजदूरों ने मांगें न पूरी होने पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपना रोष जताया। बैठक को संबोधित करते हुए सुभाष पांचाल ने कहा कि भवन निर्माण कामगार मजदूरों के 90 दिन के काम वेरिफिकेशन करने के लिए कोई भी कर्मचारी या अधिकारी तैयार नहीं है। उपायुक्तों के आदेशों के बावजूद मजदूरों की वेरिफिकेशन नहीं की जा रही है। मजदूरों से बेवजह एफिडेविट मांगे जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सीएससी सेंटर संचालक अधिकारियों से मिलीभगत करके मजदूरों से पैसे वसूलने काम कर रहे हैं। सुभाष पांचाल ने बताया कि प्रशासन व अधिकारी कह रहे हैं कि मजदूरों के 90 दिन की काम की वैरिफिकेशन करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों की आईडी बनी हुई है, लेकिन जब मजदूर अधिकारियों के पास जाते हैं तो वह यह कहते हुए साफ मना कर रहे हैं कि हमारी आईडी नहीं बनी है। इस मौके पर कामरेड सुलतान जांगड़ा, राज सिंह, मोनू, संजय, मामन, विजेंद्र, मोहनलाल, राजा आदि मौजूद रहे।