मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ढांड एसडीओ की तानाशाही के खिलाफ नारेबाजी कर जताया रोष

09:18 AM Nov 21, 2024 IST
ढांड में एसडीओ के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताते बिजली कर्मचारी। -हप्र

कैथल, 20 नवंबर (हप्र)
एएचपीसी वर्क्स यूनियन ढांड सब यूनिट ढांड ने बुधवार चौथे दिन एसडीओ ढांड के खिलाफ कर्मचारियों की जायज मांगों, अनदेखी व तानाशाही के खिलाफ गेट मीटिंग कर नारेबाजी कर रोष जताया।
अध्यक्षता सब यूनिट प्रधान रवि मोगा तथा मंच का संचालन सब यूनिट सचिव विकास ने किया। गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए कैशियर अमित व सचिव विकास ने कहा कि एसडीओ ढांड कर्मचारियों की जायज मांगें, जो कि सीधे-सीधे उपभोक्ताओं से जुड़ी हुई हैं, इनकी अनदेखी कर रहा है। विभाग में ढांड सब डिवीजन में मात्र एक गाड़ी है, जिसके कारण उपभोक्ताओं के जले हुए ट्रांसफार्मर समय पर नहीं बदले जा रहे हैं तथा टेक्नीकल स्टाफ, जो कि एसडीओ के चहेते हैं, उन्हें फील्ड में लगाने की बजाय दफ्तर में बैठा रहा है।
गांधी लेघा जेई ने बताया कि ढांड में जेई के पास कोई कंप्यूटर प्रिंटर नहीं है। आज की गेट मीटिंग में सब यूनिट प्रधान रवि मोगा ने कहा कि जब तक तमाम तरह की जायज मांगों का समाधान नहीं हो जाता, उनकी गेट मीटिंग जारी रहेगी।
नारेबाजी कर रोष जताने वालों में दिलबाग सिंह, सुरेश कुमार, प्रवीण, दर्शन, राकेश कुमार, अजय कौशिक, सुनील कुमार, राजेश कुमार, रवि कुमार, चांदी राम आदि मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement