For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

होडल रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रैस गाड़ियों का हो ठहराव

10:33 AM Nov 15, 2023 IST
होडल रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रैस गाड़ियों का हो ठहराव
Advertisement

होडल, 14 नवंबर (निस)
सामाजिक संस्थाओं ने रेलमंत्री से मांग की है कि होडल रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रैस गाड़ियों के ठहराव किया जाए। उल्लेखनीय है की होडल से हजारों की संख्या में दैनिक यात्री प्रतिदिन अपने कार्यों के लिए दिल्ली व आगरा तथा मुंबई जाते हैं। होडल स्टेशन पर इस समय सुबह 6 से 7.30 बजे तक ही दिल्ली की ओर जाने के लिए ईएमयू व इनटरसिटी गाड़ियां हैं। इसके अलावा आगरा की ओर जाने के लिए भी सुबह 4.35 व शाम को 8 बजे तक ही लोकल गाड़ी है। इसके अलावा रात को आगरा से पलवल के लिए 8.45 पर एक ईएमयू है। होडल रेलवे स्टेशन पर एक भी एक्सप्रेक्स गाड़ी का ठहराव नहीं है। जिस कारण से होडल से लम्बे रूट पर आने जाने बाले यात्रियों को मथुरा व पलवल रेलवे स्टेशन पर जाकर वहां से रेलगाड़ी पकड़ने को मजबूर होना पड़ रहा है। होडल रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन निकलने बाली पश्चिम एक्सप्रेक्स व मालवा एक्सप्रेक्स को होडल में दो मिनट के लिए रोकने के लिए अनेकों बार होडल दैनिक यात्री संघ द्वारा विधायक से लेकर सांसद व रेलमंत्री तक को ज्ञापन दिया गया है, लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं किया गया। अलॉयन्स क्लब प्रधान अनिल कंसल, पूर्व प्रधान अनिल सिंगला, महैन्द्र मंगला, अग्रवाल सभा पूर्व प्रधान सुनील मित्तल, लायन्स क्लब पूर्व प्रधान डॉ. रोहताश सिंगला, जैन यंग क्लब पूर्व प्रधान नरेश जैन, भगवान परशुराम सेवा समिति प्रधान विजेन्द्र वशिष्ठ, शमशान घाट प्रधान राजकपूर बंसल सहित होडल के सभी सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने होडल रेलवे स्टेशन पर से निकलने बाली पश्चिम एक्सप्रेक्स व मालवा एक्सप्रेक्स के होडल रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव कराने की मांगी की है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement