फर्जी डाक्यूमेंट से लिया एक्सप्रेस क्रेडिट ऋण, केस दर्ज
हथीन, 10 जून (निस)
भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की हथीन शाखा से फर्जी डाक्यूमेंट के आधार पर चार लाख रुपये का एक्सप्रेस क्रेडिट ऋण ले लिया। एक भी किस्त नहीं भरने पर डाक्यूमेंट चैक किए गए तो फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। अदालत के आदेश पर हथीन थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। अभी तक आरोपी को अरेस्ट नहीं किया गया है। याद रहे कि एक्सप्रेस क्रेडिट ऋण एक सरकारी स्कीम है। इस स्कीम के तहत कर्मचारियों को व्यक्तिगत ऋण प्रदान किया जाता है। यह डिजिटल ऋण है और बैंक में वेतन से ईएमआई लेता रहता है। एडवोकेट संजीव रावत ने बताया कि हथीन भारतीय स्टेट बैंक शाखा में फरीदाबाद के गांव अटाली निवासी सोनू साल
2023 की 14 जून को चार लाख रुपये का एक्स-प्रेस क्रेडिट ऋण स्वीकृत करवाया। इस ऋण की वसूली के लिए 7,925 रुपये की ईएमआई मासिक किस्त लोक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग सेक्टर 16 फरीदाबाद से तय की गई। ऋण लेने के बाद आरोपी ने व्यक्ति के बैंक खाते में आने वाली राशि को बंद करवा दिया और बैंक में नहीं आया। जांच में पता चला कि फर्जी एवं जाली दस्तावेजों के आधार पर उपरोक्त ऋण स्वीकृत कराया था। आरोपी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में कार्यरत नहीं था। फर्जी फॉर्म 16 और वेतन पर्ची जमा करके धोखाधड़ी, छल, जालसाजी और विश्वास का उल्लंघन कर अपराध किया है।