मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

तेलंगाना की दवा फैक्टरी में विस्फोट, 12 की मौत

05:00 AM Jul 01, 2025 IST
विस्फोट के बाद आग को बुझाते दमकलकर्मी। -प्रेट्र
संगारेड्डी, 30 जून (एजेंसी)तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सोमवार को एक दवा उत्पादन संयंत्र में हुए विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गयी। हादसे में 34 लोग घायल हो गए। तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री दामोदर राजा नरसिम्हा ने इसकी जानकारी दी।

Advertisement

यह विस्फोट पशम्यलारम औद्योगिक क्षेत्र में सिगाची दवा कंपनी के संयंत्र के एक रिएक्टर में संदिग्ध रासायनिक प्रतिक्रिया के कारण हुआ। विस्फोट के कारण वहां आग भी लग गयी। बताया गया कि विस्फोट के समय फैक्टरी में 150 लोग थे जबकि उस क्षेत्र में करीब 90 लोग थे जहां विस्फोट हुआ। दमकल की करीब 10 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के कर्मी भी बचाव अभियान में जुटे। अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया और इस घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। पीएम ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की।

 

Advertisement

 

Advertisement