For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पाक में विस्फोट, 14 जवानों समेत 27 की मौत

07:18 AM Nov 10, 2024 IST
पाक में विस्फोट  14 जवानों समेत 27 की मौत
क्वेटा में शनिवार को बम ब्लास्ट के बाद जांच करते सुरक्षा कर्मी। -प्रेट्र
Advertisement

इस्लामाबाद, 9 नवंबर (एजेंसी)
पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक रेलवे स्टेशन पर शनिवार को हुए बम विस्फोट में सुरक्षा बलों के 14 जवानों सहित 27 लोग मारे गये और 62 घायल हो गये। यह विस्फोट प्रांतीय राजधानी क्वेटा के रेलवे स्टेशन पर उस समय हुआ, जब पेशावर जाने वाली जाफर एक्सप्रेस में सवार होने के लिए प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भीड़ थी। बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। ‘क्वेटा ट्रॉमा सेंटर’ के निदेशक डॉ. अरबाब कामरान कासी ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि 20 से 50 वर्ष की आयु वर्ग के कई घायलों की हालत गंभीर है। क्वेटा डिवीजन के आयुक्त हमजा शफकत ने कहा कि यह सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर किया गया आत्मघाती हमला था, जिसमें नागरिक भी बुरी तरह प्रभावित हुए।
प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद के अनुसार बचाव एवं कानून प्रवर्तन टीम ने तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए क्षेत्र को सुरक्षित कर लिया तथा घायलों एवं मृतकों को क्वेटा के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में आपात स्थिति घोषित कर दी गई और घायलों के उपचार के लिए अतिरिक्त चिकित्सा कर्मियों को बुलाया गया। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट से प्लेटफॉर्म की छत भी क्षतिग्रस्त हो गई। धमाके की आवाज शहर के विभिन्न इलाकों में दूर-दूर तक सुनी गई।
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने हमले की निंदा करते हुए इसे निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाकर किया गया एक भयावह कृत्य करार दिया तथा तत्काल जांच के आदेश दिए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement