For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

गुरुग्राम में फायर बॉल बनाने वाली फैक्ट्री में विस्फोट, दो की मौत

10:14 AM Jun 22, 2024 IST
गुरुग्राम में फायर बॉल बनाने वाली फैक्ट्री में विस्फोट  दो की मौत
सांकेतिक फोटो।
Advertisement

गुरुग्राम, 22 जून (एएनआई)

Explosion in factory:  गुरुग्राम के दौलताबाद औद्योगिक क्षेत्र में फायर बॉल बनाने वाली एक फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। इसमें दो लोगों की मौत हो गई है। घटना शुक्रवार देर रात की है। सूचना मिलने पर दमकल की करीब 24 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया।

Advertisement

अग्निशमन अधिकारी रमेश कुमार ने कहा कि लगभग तीन से चार लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि हम पास के फायर स्टेशनों से फायर टेंडर लाए और विस्फोट तब भी हो रहे थे। ऑपरेशन में लगभग 24 फायर टेंडर तैनात किए गए थे।

यह फैक्ट्री फायरबॉल बनाती है जो आग बुझाने की मशीन की तरह है। आसपास की इमारतों को नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि दो मौतें हुईं और राहत दल के यहां पहुंचने से पहले तीन से चार घायल लोगों को अस्पताल भेज दिया गया था।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×