मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एग्जिट पोल के आंकड़े तय करते हैं नतीजों की दिशा : विज

08:14 AM Jun 03, 2024 IST

अम्बाला, 2 जून (हप्र)
हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि एग्जिट पोल के जो आंकड़े आए हैं या आते हैं, वे नतीजों की दिशा तय करते हैं।
मतदाता किधर गया है और सारे एग्जिट पोल यह तो बता रहे हैं कि नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, लेकिन सीटों के बारे में सारे अलग-अलग बता रहे हैं। विज ने कहा कि क्योंकि उन्होंने खुद कई चुनाव लड़े हैं, इसलिए बता सकते हैं कि सीटें 400 के पार जाएंगी। वह आज पत्रकारों द्वारा एग्जिट पोल के संबंध में पूछे सवालों के जवाब दे रहे थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ध्यान मुद्रा को कांग्रेस द्वारा ड्रामेबाजी करार देेने को लेकर पूछे सवाल के जवाब में विज ने कहा कि हमारा संविधान सबको अपने-अपने तरीके से आराधना की इजाजत देता है। जहां पर नरेंद्र मोदी ने रॉक मेमोरियल में जाकर ध्यान लगाया है वहां पर ध्यान लगता है और वह बहुत अच्छी जगह है। जब वह खुद वहां गये थे तो वहां पर ध्यान लगाया था। जो लोग मोदी के ध्यान का मजाक उड़ा रहे हैं वे सब तामसिक हैं, उन्हें इन बातों और चीजों की जानकारी नहीं है।
आप ने जनता का विश्वास तोड़ा
आम आदमी पार्टी के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आप ने जो को काम किए हैं उनकी इन्हें सजा मिलनी है और इन्होंने जो सबसे बड़ा काम किया है वह यह है कि उन्होंने लोगों को धोखा दिया है।

Advertisement

Advertisement