मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Excise Officer Arrested : एंटी करप्शन ब्यूरो के हत्थे चढ़ा रिश्वतखोर ETO, 1.40 लाख की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

02:01 PM Jan 29, 2025 IST

कैथल, 29 जनवरी (हप्र)

Advertisement

Excise Officer Arrested : कैथल में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आज सुबह कैथल के एक्साइज एंड टैक्सेशन अफसर (ईटीओ) दिनेश काजल को एक लाख 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफतार किया है। ईटीओ ने शराब के ठेके की किश्त न चुकाने पर गारंटर की जमीन अटैच करने की धमकी देकर उसने चीका के एक व्यक्ति से 8 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी।

इससे पहले वह शिकायतकर्ता से 60 हजार रुपए ले चुका था। कैथल एंटी करप्शन ब्यूरो टीम के इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि चीका निवासी शिकायतकर्ता ऋषिपाल की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। आरोपी शिकायतकर्ता की जमीन को अटैच करने की धमकी देकर रिश्वत की मांग कर रहा था।

Advertisement

चीका निवासी ओमप्रकाश उर्फ बुद्ध ने 2019-2020 में एक्साइज विभाग का ठेका लीज पर लिया था। बाद में किस्तें न चुकाने पर विभाग ने उसे डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया था। ऋषिपाल ने अपनी कृषि भूमि ठेके के गारंटी कर तौर पर एक्साइज विभाग के पास रहन की थी। एक्साईज अधिकारी गारंटी में दी गई जमीन के साथ-साथ शिकायतकर्ता की अन्य संपत्ति को भी अटैच करने की धमकी दे रहा था।

इसके लिए उसने तहसीलदार को पत्र भी लिखा था। शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने ईटीओ योजनाबद्ध तरीके से ईटीओ दिनेश काजल को कैथल पद्मा सिटी मॉल के पीछे विभाग के नए कार्यालय में बुलाया। जैसे ही ऋषि पाल ने ईटीओ दिनेश काजल को रकम दी तो एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। कैथल एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम के इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।

Advertisement
Tags :
Anti Corruption BureauBribery caseCrime NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsExcise Officer ArrestedExcise Officer Arrested KaithalHaryana crime newsharyana newsHindi NewsKaithal Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार