मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

आबकारी विभाग का क्लर्क बना एक्साइज एंड टैक्सेशन ऑफिसर

11:41 AM Jun 16, 2024 IST
नीतीश सेलपाड़ को मिठाई खिलाते उसके परिजन।-हप्र
Advertisement

हिसार, 15 जून (हप्र)
शुक्रवार देर रात जारी हरियाणा सिविल सर्विस (एचसीएस) की परीक्षा में गांव तलवंडी राणा निवासी नितिश सेलपाड़ ने प्रदेश में छठा स्थान प्राप्त किया है। इस समय नीतीश सेलपाड़ आबकारी विभाग में क्लर्क के पद पर कार्यरत है। नीतीश का मानना है कि एचसीएस की परीक्षा पास करके एक्साइज एंड टैक्सेशन ऑफिसर बनना उसकी जिंदगी का एक पड़ाव है, उसकी मंजिल आईएएस बनना है। नीतिश सेलपाड़ के पिता नरेश सेलपाड़ ने बताया कि नितिश शुरू से ही हरियाणा सिविल सर्विस (एचसीएस) की परीक्षा को पास करना चाहता था। इसके लिए वह लंबे समय से तैयारी भी कर रहा था। गांव तलवंडी राणा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से दसवीं, लक्ष्य पब्लिक स्कूल धांसू से 11वीं व आरोही मॉडल स्कूल भिवानी रोहिल्ला से 12वीं व दयानंद महाविद्यालय (डीएन कॉलेज) से बीएससी नॉन मेडिकल एवं डिस्टेंस एजुकेशन से मास्टर डिग्री करके नीतीश लंबे समय से हरियाणा सिविल सर्विस की परीक्षा पास करने की तैयारी में जुटा था।
बिना कोचिंग के पाया मुकाम
नीतीश सेलपाड़ ने बताया कि उसने इस परीक्षा के लिए कोई कोचिंग नहीं ली है। परिजनों ने एक रीडिंग रुम बनवा दिया और उसने सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी। इसके अलावा उसके पारिवारिक कार्यक्रमों से भी दूरी बनाए रखी। नव चयनित एक्साइज एंड टैक्सेशन ऑफिसर नीतीश सेलपाड़ के अनुसार उसने यह मुकाम हासिल करने के लिए औसतन हर रोज आठ घंटे पढ़ाई की है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement