मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कन्या गुरुकुल का शानदार परिणाम

07:29 AM May 21, 2025 IST
नरवाना में 10वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राएं शिक्षकों के साथ। -निस

नरवाना, 20 मई (निस)
नरवाना के गांव खरल में स्थित खानपुर कलां भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के रीजनल सेंटर कन्या गुरुकुल का हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का दसवीं का परिणाम शानदार आने से गांव में खुशी का माहौल है। स्कूल की प्राचार्य गायत्री देवी ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 10वीं के परिणाम में कन्या गुरुकुल खरल की छात्रा अनु पुत्री धर्मपाल ने 489 अंक लेकर हरियाणा में नौवां स्थान तथा विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रा मुस्कान सुपुत्री राजेंद्र ने 487 अंक लेकर प्रदेश में 11वां स्थान तथा विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा सिमरन सुपुत्री संजय कुमार ने 485 अंक लेकर तीसरा व मुस्कान कौर पुत्री गुरचेन सिंह ने 484 अंक लेकर चौथा स्थान प्राप्त किया। गायत्री देवी ने बताया कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय की 133 छात्राओं ने परीक्षा दी थी जिनमें 56 छात्राओं ने मेरिट प्राप्त की है। इनमें से 22 छात्राओं ने 90 प्रतिशत से ज्यादा प्राप्त किए हैं।
महिला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुदेश ने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सभी छात्राओं और उनके अभिभावकों को बधाई दी।

Advertisement

Advertisement