मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

साइंस इनोवेशन में विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

10:44 AM Oct 26, 2024 IST
कनीना में शुक्रवार को मुख्यातिथि के साथ मेधावी विद्यार्थी। -निस

कनीना (निस)

Advertisement

मंढाणा विद्यालय में आयोजित हरियाणा काउंसिल आफ साइंस इनोवेशन की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में एसडी स्कूल के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने बताया कि प्राकी, संजना, जतिन का जोनल लेवल के लिए चयन हुआ। इन विद्यार्थियों को मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिकी और गणित विषय पर आधारित प्रश्न पूछे गये थे। जिला स्तर पर आयोजित इस प्र्रतियोगिता में सीबीएसई से जुडे विभिन्न 34 विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया था, जिनमें 5 टीमों का जोनल लेवल के लिए चयन हुआ है जो आगामी 4 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी। जगदेव यादव ने सभी मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर प्राचार्य ओमप्रकाश, राजेन्द्र यादव, सीईओ आरएस यादव, उपप्राचार्य पूर्ण सिंह, सीएओ नरेन्द्र कुमार, सुनील कुमार, जसबीर जागिंड़ सहित शिक्षक तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement