मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नीट परीक्षा में आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा का शानदार प्रदर्शन

08:46 AM Jun 08, 2024 IST

घरौंडा, 7 जून (निस)
आर्य वरिष्ठ विद्यालय घरौंडा की छात्रा संस्कारिका ने नीट की परीक्षा में 720 अंक में से 690 अंक प्राप्त कर स्कूल और अभिवावकों का नाम रोशन किया है। विद्यालय के डायरेक्टर जगदीश चंद्र आर्य ने बताया कि संस्कारिका की सफलता बिना किसी बाहरी कोचिंग सेंटर की मिली और विद्यालय में ही यहां के अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन में कड़ी मेहनत कर उसने यह सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि कोचिंग सेंटर सीबीएसई बोर्ड तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में संतुलन नहीं बैठा पाते तथा हजारों की संख्या में जाने वाले विद्यार्थियों में से चुनिंदा बच्चे ही अपना स्थान बना पाते हैं, इससे विद्यार्थियों का समय भी बर्बाद होता है तथा अभिभावकों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि आर्य स्कूल सीबीएसई बोर्ड तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में संतुलन स्थापित करके चलता है, जिससे विद्यार्थी पर अनावश्यक दबाव नहीं पड़ता। विद्यालय की इसी कार्यप्रणाली के चलते संस्कारिका ने नीट में शानदार प्रदर्शन किया, वहीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। आगे बताया कि यदि अभिभावक घर पर बच्चों की दिनचर्या, खान-पान व एक्सरसाइज का ध्यान रखें तो विद्यालय किसी भी मेहनती विद्यार्थी को यह मुकाम दिलवा सकता है। उन्होंने बताया कि हमारे पास अनुभवी अध्यापक हैं, जो किसी भी स्तर पर दिल्ली, कोटा से कम नहीं है। शिक्षक विद्यालय में ही रहकर देर शाम तक विद्यार्थियों के साथ काम करते हैं। अब वह दिन दूर नहीं ज़ब करनाल व पानीपत से विद्यार्थी इसी मॉडल के लिए आर्य स्कूल आएंगे।

Advertisement

Advertisement