मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

महाराजा अग्रसेन के महल की खुदाई का काम नहीं हुआ शुरू : गर्ग

10:39 AM Aug 20, 2024 IST

हिसार, 19 अगस्त (हप्र)
टीले में रूप में तब्दील हुए महाराजा अग्रसेन के 125 एकड़ में बने महल की खुदाई का काम प्रदेश सरकार ने करीब पांच माह पूर्व 11 मार्च को शुरू करवाया था, लेकिन शुभारंभ के अलावा खुदाई का कोई काम आज तक नहीं हुआ है।
यह बात अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने अग्रोहा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि केंद्रीय वार्षिक बजट 2022-23 में हिसार-अग्रोहा-सिरसा रेलवे लाइन 93 किलोमीटर मंजूर कर दी गई थी, उसके बावजूद आज तक रेलवे लाइन का काम भी सरकार द्वारा शुरू नहीं किया गया है। सरकार द्वारा घोषणा के बावजूद टीले की खुदाई न होने व अग्रोहा को रेलवे लाइन से न जोड़ने से वैश्य समाज में बड़ी-भारी नाराजगी है।
सरकार को घोषणा करने की बजाय धरातल पर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को अग्रोहा के विकास के लिए विशेष ध्यान देते हुए अग्रोहा को विशेष पैकेज देकर पर्यटन स्थल बनाना चाहिए ताकि देश के कौने-कौने से वैश्य समाज के लोग यहां पर उद्योग स्थापित कर रोजगार दे सकें।

Advertisement

Advertisement
Advertisement