मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ग्रुप-सी के 12 हजार पदों के लिए परीक्षा एक और दो जुलाई को

12:36 PM Jun 20, 2023 IST

चंडीगढ़, 19 जून (ट्रिन्यू)

Advertisement

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप-सी के 12 हजार पदों को भरने के लिए प्रक्रिया तेज कर दी है। कुल 32 हजार पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया चल रही है। पहले चरण में 12 हजार पदों के लिए लिखित परीक्षा का शेड्यूल जारी हुआ है। 12 हजार पदों के लिए 24 व 25 जून को स्क्रीनिंट टेस्ट होना था, लेकिन प्रशासनिक कारणों के चलते इसे टाला गया है। इन पदों के लिए लिखित परीक्षा पहली व दो जून को होगी।

इसी तरह से आयोग ने ग्रुप नंबर-49 के अंतर्गत आने वाले पदों के लिए होने वाली परीक्षा को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया है। इन पदों में प्रयोगशाला सहायक, प्रयोगशाला तकनीशियन, डार्क रूम अटेंडेंट, ईसीजी तकनीशियन आदि प्रमुख हैं। इन पदों के लिए होने वाले एग्जाम का शैड्यूल आयोग बाद में जारी करेगा। फिलहाल ग्रुप-सी के 12 हजार पदों के लिए पहली व दो जुलाई को होने वाले एग्जाम की तैयारियों में आयोग जुट गया है।

Advertisement

आयोग चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी का कहना है कि पहली व दो जून को 12 श्रेणियों के पदों के लिए परीक्षा होगी। उनके अनुसार, ग्रुप-सी के 12 हजार पदों के लिए परीक्षा दो शिफ्ट में होंगी। सुबह की शिफ्ट 10:30 बजे से लेकर दोपहर 12:15 बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को साढ़े आठ से साढ़े नौ बजे के बीच एग्जाम सेंटर में रिपोर्ट करना होगा। इसके बाद दूसरी शिफ्ट दोपहर बाद सवा तीन बजे से शाम को पांच बजे तक चलेगी। इस एग्जाम के लिए उम्मीदवारों को दोपहर 1 बजकर 15 मिनट से 2 बजकर 15 मिनट के बाद परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा।

हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों का संशय खत्म करने के लिए परीक्षा कैलेंडर तैयार कर रहा है। इससे अभ्यर्थियों को पता चल जाएगा कि किस पद के लिए कब लिखित परीक्षा होगी। इससे अभ्यर्थी अच्छे से परीक्षा की तैयारी कर पाएंगे। उम्मीद है कि 15 दिन में यह कैलेंडर तैयार हो जाएगा जिसके बाद आयोग इसे सार्वजनिक कर देगा। फिलहाल, एचपीएससी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में साइंटिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए 25 जून को स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित करेगा।

Advertisement