मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पूर्व सैनिक कल्याण समिति चलायेगी सदस्यता अभियान

08:06 AM Dec 30, 2024 IST
पानीपत के इसराना स्थित छोटूराम किसान भवन में रविवार को बैठक करते पूर्व सैनिक कल्याण समिति के सदस्य।-हप्र

पानीपत, 29 दिसंबर (हप्र)
पूर्व सैनिक कल्याण समिति की रविवार को इसराना के छोटूराम किसान भवन में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कैप्टन प्रताप सिंह बलाना ने की और संचालन डॉ सतबीर सिंह सहरावत ने किया। बैठक में कैप्टन प्रताप सिंह ने बताया कि समिति द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत ब्लॉक के सभी गांवों से पूर्व सैनिकों को समिति से जोड़ कर संगठन को मजबूत किया जाएगा। वहीं, निर्माणाधीन सैनिक भवन के लिए जमीन पर्याप्त नहीं होने से ग्राम पंचायत बलाना से अतिरिक्त जमीन मांगी जाएगी। इसके लिए समिति की तरफ से बातचीत करने के लिए कैप्टन प्रताप सिंह को अधिकृत किया गया। उन्होंने कहा कि समिति पूर्व सैनिक परिवारों की मदद के लिए तत्पर है। बैठक में रामनिवास कौशिक, राजरूप फौजी, जसमेर सिंह, बलबीर सिंह, बलवान सिंह, धमेंद्र मलिक, भले राम व राममेहर सिंह आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement