मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

पूर्व सैनिकों ने तैयार किया कारगिल तिरंगा रथयात्रा का रोड मैप

10:20 AM May 06, 2024 IST
कैथल में रविवार को आयोजित बैठक में मौजूद पूर्व सैनिक। -हप्र
Advertisement

कैथल, 5 मई (हप्र)
पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन जिला कैथल की बैठक हनुमान वाटिका में हुई। बैठक में कारगिल विजय तिरंगा रथयात्रा के बारे में विचार-विमर्श किया। एसोसिएशन के प्रधान हवलदार जगजीत फौजी 10 मई को यात्रा के शुभ आरंभ पर सिरसा में पहुंचकर कैथल का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इसके लिए सभी सैनिकों ने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए और रूट पर आने वाले सभी गांवों के सरपंच और पंचायतों को आमंत्रित किया जायेगा। इसके लिए प्रशासन से भी अनुरोध किया जायेगा कि 25 मई को लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद जो शहीदों के स्मारक बने हैं, उनके ऊपर भी जल्द से जल्द कार्य शुरू करवाने का अनुरोध किया जायेगा।
इसके साथ-साथ एसोसिएशन ने एक और बहुत ही अहम फैसला लिया कि पूर्व सैनिक की मृत्यु के बाद उनके पार्थिव शरीर को सलामी देकर मान सम्मान देने बारे जोर दिया। इस मौके पर कैप्टन बलजीत मोर, सूबेदार राम सिंह, सूबेदार मेजर खजान सिंह, हवलदार रतन सिंह, कैप्टन अभे सिंह, कैप्टन मुख्तार सिंह, सूबेदार रामपाल चहल, सुबेदार राजेंद्र कुमार, नायक बलदीस टाया, सूबेदार सियाराम शर्मा, दफेदार सत्यपाल सिंह, सूबेदार धर्मचंद, रिसालदार प्रताप सिंह, हवलदार मांगेराम, सूबेदार मेवा सिंह, सूबेदार उदयभान शर्मा, रिसालदार कर्मवीर भाल, सूबेदार मेजर मंगल सिंह, सूबेदार रामनिवास, हवलदार माला राम, कैप्टन रवि दत्त शर्मा, एलडी बलदेव सिंह, सूबेदार चांदीराम, हवलदार इंदर सिंह ढुल, शहीद परिवार से परविंदर सिंह सेरधा, भतेरी देवी, दफेदार राजाराम कसान, दफेदार बलवान नैन, सूबेदार रामेश्वर दास, सत्यनारायण, हवलदार ओमवीर, डॉक्टर अश्वनी शर्मा, कैप्टन नरेंद्र सिंह, सूबेदार सुरजीत सिंह, हवलदार राजवीर सिंह व सूबेदार कृष्ण लाल आदि बहुत से साथी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement