मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सूबेदार सुभाष पांचाल को पूर्व सैनिकों ने दी श्रद्धांजलि

07:16 AM May 16, 2024 IST

कैथल, 15 मई (हप्र)
पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन जिला कैथल के सदस्य पूर्व सैनिक सूबेदार सुभाष पांचाल बंगाल इंजीनियर से 2016 में सेवानिवृत होकर 2019 से पीडब्ल्यूडी में सेवारत थे। उनका 14 मई को निधन हो गया। एसोसिएशन के प्रधान हवलदार जगजीत फौजी ने बताया कि शाम को उनके अंतिम संस्कार पर कैथल एवं उनके पैतृक गांव जाखोली पहुंचे पूर्व सैनिकों ने उनके पार्थिक शरीर को तिरंगा झंडा ओढ़ा कर पुष्प चक्र एवं फूल मालाओं से श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि के बाद तिरंगे झंडे को उनके पुत्र भूपेंद्र सिंह पांचाल को एसोसिएशन प्रधान जगजीत फौजी ने भेंट किया। सूबेदार को श्रद्धांजलि देने वालों में एसोसिएशन के प्रधान जगजीत फौजी, कैप्टन मुख्तार सिंह, रिसालदार मेजर खजान सिंह, रिसालदार कर्मवीर सिंह भाल, दफेदार बलदेव सिंह बनवाला आदि मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement