For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पूर्व सैनिकों ने की बाढ़डा ईएसएम कैंटीन स्थानांतरित करने की मांग

10:35 AM May 04, 2024 IST
पूर्व सैनिकों ने की बाढ़डा ईएसएम कैंटीन स्थानांतरित करने की मांग
चरखी दादरी के कस्बा बाढड़ा में शुक्रवार को ईएसएम कैंटीन में सुविधाएं नहीं होने पर रोष जताते पूर्व सैनिक। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 3 मई (हप्र)
बाढ़डा के भूतपूर्व सैनिकों ने बाढ़डा स्थित ईएसएम कैन्टीन का स्थान बदलने के लिए आर्मी कमांडर, साऊथ वेस्टरन कमांड जयपुर को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र के माध्यम से बताया कि ईएएम कैन्टीन भवन की स्थिति बहुत ही दयनीय है, रास्ते में गंदा पानी जमा रहता है जिसके कारण कैन्टीन तक पहुंचने वाले रास्ता गड्ढ़े में तबदील हो गया है। इसके अलावा कैन्टीन भवन में शौचालयों के अलावा उनके रेस्ट करने का भी प्रबंध नहीं है। जिससे उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बाढड़ा के ईएसएम कैन्टीन में एकजुट पूर्व सैनिकों ने बताया कि कैन्टीन तक पैदल पहुंचना तो दूर, वाहनों के माध्यम से भी पहुंचना कठिन हो गया है। कैन्टीन में सुविधाओं के अभाव के कारण सैनिकों व उनके परिजनों को काफी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। स्थानीय प्रशासन को अनेकों बार स्थिति से अवगत करवाने के बाद भी समाधान नहीं हुआ। पूर्व सैनिकों ने रोष जताते हुए आर्मी कमांडर साऊथ वेस्टरन कमांड जयपुर को पत्र लिखकर ईएसएम कैन्टीन को वहां स्थानान्तरण करवाने की मांग की है। इस अवसर पर कप्तान इन्द्राज सिंह, कप्तान राजेन्द्र सिंह, कप्तान रामचन्द्र, सुबेदार जयसिंह, सुबेदार जगदीश, सुबेदार ईश्वर सिंह, सुबेदार रवि कुमार, हवलदार नरेन्द्र कुमार, पवन कुमार, राजेश कुमार, चन्द्र सिंह, हवा सिंह, राजेन्द्र, महेन्द्र सिंह, अर्जुन सिंह व राजेन्द्र कुमार हवलदार आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×