मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

कई जगह ईवीएम खराब, कुछ देर के लिए रुकी वोटिंग

12:06 PM May 26, 2024 IST
Advertisement

कैथल, 25 मई (हप्र)
मतदान की पर्ची नहीं मिली, सूची में नाम नहीं है। मतदाता केंद्र कहां पर है। मेरा तो मतदान ही कोई और डाल गया। कुछ ऐसी ही शिकायतों का सिलसिला शनिवार को दिनभर चला। बूथों पर, नेताओं व अधिकारियों को कुछ इस तरह की शिकायतें सुनने को मिली। कैथल के बूथ नंबर 133 ओम प्रभा जैन स्कूल वार्ड नंबर 4 के रिंकू नाम के व्यक्ति को कोई और फर्जी वोट डाल गया। उसने इसी शिकायत 1950 नंबर पर कर दी है। इसी प्रकार मॉडल टाऊन निवासी रामविलास को न तो पर्ची मिली और न ही लिस्ट में अपना नाम मिली। जिले में लोकसभा 2024 के चुनाव को लेकर जिले में छूट पूट गड़बड़ी व मशीनों में तकनीकी कमी के अलावा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। इसी प्रकार गांव गुलियाना के बूथ नंबर 159 पर 7 वोट डालने के बाद तकनीकी खराबी आने के काद कुछ देर वोटिंग रूकी। इसके बाद वोटिंग ठीक से शुरू हो गई। गांव दिल्लोवाली में कुछ तकनीकी खरीब मशीन में आई और इसके बाद सब ठीक चल पड़ा। क्योड़क गांव में भी करीब 10 मिनट के लिए मशीन में खराबी आई और इसके बाद मतदान शुरू हुआ।

Advertisement
Advertisement
Advertisement