ईवीएम पूर्णत: सही, लोगों को गुमराह न करे कांग्रेस
दिनेश भारद्वाज/ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 29 अक्तूबर
हरियाणा विधानसभा चुनावों में ईवीएम में गड़बड़ी के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस को नसीहत दी है। आयोग ने कहा कि मतगणना के दिन ऐसे आरोप गैर-जिम्मेदाराना हैं। इससे अशांति व अराजकता फैल सकती है।
आयोग की ओर से कांग्रेस को 1600 पन्नों में शिकायत का विस्तृत रूप से न केवल जवाब दिया गया है, बल्कि ईवीएम मशीनों को पूरी तरह से सुरक्षित और विश्वसनीय बताया गया है। दरअसल, 5 अक्तूबर को हरियाणा में विधानसभा की नब्बे सीटों के लिए मतदान हुआ था। 8 अक्तूबर को नतीजे घोषित किए गए। भाजपा 48 सीटों पर जीत हासिल कर पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आने में कामयाब रही। वहीं कांग्रेस 37 सीटों पर सिमट गई।
नतीजों के अगले ही दिन कांग्रेस की ओर से आयोग में दस्तक दी गई और लिखित में शिकायत देकर ईवीएम मशीनों पर सवाल उठाए। करीब दो सप्ताह बाद आयोग ने शिकायत को खारिज करते हुए विस्तृत जवाब कांग्रेस को दिया है। आयोग ने आरोपों को निराधार, गलत और तथ्यहीन बताया है। आयोग ने पिछले एक साल में 5 मामलों का हवाला देते हुए कांग्रेस पार्टी को सावधानी बरतने और बिना किसी सबूत के इलेक्टोरल ऑपरेशन पर आदतन हमला करने से बचने के लिए कहा है।
बता दें कि चुनाव आयोग में दी गई शिकायत से इतर कांग्रेस की ओर से प्रिया मिश्रा और विकास बंसल ने सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की थी। इसमें हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान 20 सीटों पर वोटिंग-काउंटिंग में गड़बड़ी के आरोप लगाए गए थे। एडवोकेट नरेंद्र मिश्रा के माध्यम से दी गई याचिका में कहा गया था कि कुछ ईवीएम में बैटरी क्षमता 99 प्रतिशत और कुछ की 60-70 और 80 प्रतिशत से कम थी। याचिका में कहा गया कि कुछ पोलिंग स्टेशन पर वोटिंग और काउंटिंग के दौरान ही ईवीएम की गड़बड़ी पकड़ ली गई थी। मौके पर मौजूद कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ईवीएम की गड़बड़ी को वहां मौजूद चुनाव अधिकारी को बताया भी था। लेकिन कांग्रेस के लोग ज्यादा नहीं थे, इसलिए उनकी सुनवाई नहीं हुई।
याचिकाकर्ता ने मांग की थी कि हरियाणा की 20 सीटों पर दोबारा चुनाव कराए जाएं। याचिका में यह भी कहा गया कि चुनाव आयोग ने वोटिंग के बाद काउंटिंग के एक दिन पहले तक वोटिंग प्रतिशत को लगातार अपडेट किया था। इसकी जांच की जाए। गौर हो कि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार कई बार स्पष्ट कर चुके हैं कि ईवीएम में कोई गड़बड़ी नहीं है। झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम जारी करते वक्त भी उन्होंने मीडिया के सामने कांग्रेस के आरोपों को नकार दिया था।
इन हलकों से आई थी शिकायतें : कांग्रेस की ओर से हरियाणा के 20 हलकों में ईवीएम से जुड़ी शिकायतें आयोग के पास भेजी गयीं थी। इनमें पानीपत शहर, बल्लबगढ़, फरीदाबाद एनआईटी, नारनौल, डबवाली, रेवाड़ी, होडल, कालका, इंद्री, बड़खल, रानियां, नलवा, पटौदी, पलवल, उचाना कलां, बरवाला, घरौंडा, कोसली व बादशाहपुर शामिल हैं। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौ़ उदयभान ने भी ये आरोप लगाए थे कि ईवीएम में गड़बड़ी थी।