For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

निज्जर पर भारत से साझा किए थे सबूत : ट्रूडो

08:44 AM Sep 24, 2023 IST
निज्जर पर भारत से साझा किए थे सबूत   ट्रूडो
Advertisement

टोरंटो (एजेंसी)

Advertisement

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि उनके देश ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की संलिप्तता के बारे में ‘विश्वसनीय आरोपों’ के सबूत भारत के साथ कई सप्ताह पहले साझा किए थे। कनाडा की यात्रा पर आए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में ट्रूडो ने कहा, ‘हम अपने साझेदारों के साथ काम कर रहे हैं।’ उन्होंने एक सवाल पर कहा, ‘हम चाहते हैं कि भारत इस स्थिति पर तथ्यों की तह तक जाने के लिए कनाडा के साथ प्रतिबद्धता के साथ काम करे।’

विदेश मंत्रालय का इनकार

कनाडा के दावे पर नयी दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘कनाडा ने इस मामले पर तब या उससे पहले या बाद में कोई खास जानकारी साझा नहीं की। हमने स्पष्ट किया है कि हम किसी भी विशेष सूचना पर विचार करने के लिए तैयार हैं।’ विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने नयी दिल्ली में कहा, ‘हम हर सूचना पर गौर करने के लिए तैयार हैं। लेकिन अभी तक हमें कोई खास सूचना नहीं मिली है।’ भारत ने यह भी कहा कि उसके पास कनाडाई सरजमीं से कुछ लोगों द्वारा आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिए जाने के बारे में ठोस सबूत हैं हमने इसे साझा किया है, लेकिन इन पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement