मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रदूषण की समस्या से पार पाने के लिए सभी को काम करना होगा : अकरम खान

10:49 AM Nov 23, 2024 IST
जगाधरी मेें विधायक चौ. अकरम खान को पौधा भेंट करती कार्यक्रम की आयोजक। -हप्र

जगाधरी, 22 नवंबर (हप्र)
जगाधरी की श्याम सुंदरपुरी कॉलोनी स्थित टीनी टोटस प्री स्कूल में पर्यावरण जागरूकता पर कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक संगठन खुशी उन्नति केंद्र की ओर से किया गया। इसमें जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक चौ. अकरम खान बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों व स्कूल स्टाफ को संस्थान की ओर औषधीय पौधे वितरित किए। अपने संबोधन में विधायक चौ. अकरम खान ने कहा कि बढ़ता प्रदूषण एक विकट समस्या बना हुआ है। करीब एक माह से स्मॉग से सभी को परेशानी हो रही है। अकरम खान ने कहा कि प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए वन क्षेत्र को बढ़ाना जरूरी है। विधायक ने कहा कि विशेष अवसरों पर पौधारोपण जरूर किया जाना चाहिए। स्कूल की हैड शालू ग्रेवाल मलहोत्रा ने भी पर्यावरण को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। खुशी उन्नति केंद्र की प्रदेशाध्यक्ष हरविंदर कौर ढिल्लो ने बताया कि संस्था ने तीन लाख पौधे बांटने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने बताया कि डा. राम जी जयमल को फ्लावर मैन ऑफ इंडिया के नाम से जाना जाता है । जो के सिरसा के दर्द भी गांव से हैं और पिछले लगभग 20 सालों से पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं ।
यह पौधे उनके सहयोग से बांटे गए हैं। इस अवसर पर पूर्व पार्षद निर्मला चौहान, सुमन देवी, नेहा, पूनम, सारिका, रुपिंदर कौर, रजनी,रीटा चहल ,हरजीत कौर, पूर्व पुलिस अधिकारी ईश्वर शर्मा, प्रीतम चंद, अवि मलिक आदि भी मौजूद रही।

Advertisement

Advertisement