For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सभी एकजुट होकर करें पार्टी के लिए काम : जयसिंह अग्रवाल

07:51 AM Jun 12, 2025 IST
सभी एकजुट होकर करें पार्टी के लिए काम   जयसिंह अग्रवाल
पानीपत के इसराना के बैंकट हाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए जयसिंह अग्रवाल।
Advertisement

पानीपत, 11 जून (हप्र)
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने संगठन सृजन अभियान के तहत बुधवार को इसराना के निहाल गार्डन व मतलौडा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक में मंच संचालन एचपीसीसी सदस्य व पर्यवेक्षक पंडित चक्रवर्ती शर्मा ने किया। पर्यवेक्षक उदयवीर पूनिया भी बैठक में मौजूद रहे। बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष के चयन को लेकर इच्छुक कार्यकर्ताओं को फॉर्म दिए गए और कार्यकर्ताओं से जिला अध्यक्ष चयन व संगठन को लेकर खुल कर चर्चा की गई। जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि आज समय की मांग है कि आपसी मतभेदों को समाप्त करते हुए हम सभी को एकजुटता के साथ पार्टी हित में काम करना है।
आप सभी के बीच से सक्षम एवं सुलझे हुए लोगों को अवसर प्रदान करना व पार्टी हित में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपना है। चक्रवर्ती शर्मा ने कहा कि आप सभी के लिए पार्टी की ओर से अपनी योग्यता साबित करने के लिए भरपूर अवसर मिल रहा है। उदयवीर सिंह पुनिया ने उपस्थित कांग्रेसजनों से अपील करते हुए कहा कि आज समय की जरूरत है कि हम सब अपनी एकजुटता का परिचय दें और संगठन व पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए कार्य करें। बैठक में पूर्व विधायक, वरिष्ठ नेता, जिला पार्षद, महिला कांग्रेस नेता व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement