मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

खेल को मजबूती देने के लिए सभी मिलकर करे योगदान : सुनील सांगवान

07:54 AM Jun 14, 2025 IST
चरखी दादरी में शुक्रवार को बैडमिंटन प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को सम्मानित करते विधायक सुनील सांगवान। -हप्र

चरखी दादरी, 13 जून (हप्र)
विधायक सुनील सांगवान ने बैडमिंटन स्पर्धा में खिलाडियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि दादरी जिले के लिए बैडमिंटन के खेल में आगे आना वाला प्रत्येक खिलाडी महत्वपूर्ण है। हम सभी को मिलकर खेल को और अधिक मजबूत बनाने के लिए प्रयास जारी रखना होगा। इसके लिए वो हर संभव मदद करने के लिए तत्पर रहेंगे। विधायक सुनील सांगवान ने शुक्रवार को जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। एसोसिएशन के महासचिव लोकेश गुप्ता ने बताया कि तीन दिन तक चली प्रतियोगिता में अनेक वर्गों से महिला व पुरूष कटेगरी के अलग-अलग मुकाबले खेले। अब आगामी दिनों में इन्ही खिलाडियों के बीच से राज्य स्तरीय स्पर्धा के लिए चयनित सभी को मौका मिलेगा। इस अवसर पर सुनील गर्ग, नगर परिषद उपाध्यक्ष संदीप फोगाट, पार्षद कुलदीप सैनी, प्रधान पंकज जैन, संरक्षक एचसी गोदारा, सुरेश गोयल, आईसी जैन, डॉ विजय शर्मा, दिनेश मुंजाल, मनीष जांगडा, अभिषेक जैन, पूर्व शिक्षा अधिकारी कुलदीप फोगाट व अजय चाहार आदि उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement