‘सभी को जरूर करना चाहिए रक्तदान’
कैथल (हप्र)
सिटी मजिस्ट्रेट गुरविंद्र सिंह ने कहा कि रक्तदान-महादान है, रक्तदान-जीवनदान है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए, जिससे कि जरूरतमंद रोगियों को उनकी आवश्यकता अनुसार रक्त देकर उनका बहुमूल्य जीवन बचाया जा सके। अपने खून से किसी दूसरे को नया जीवन देना एक महान कार्य है। सीटीएम नव वर्ष के उपलक्ष्य में रैडक्रॉस भवन में आयोजित रक्त शिविर के दौरान संबोधित कर रहे थे। सीटीएम ने कहा कि आप द्वारा दान किया गया रक्त किसी जरूरतमंद के जीवन को तो बचाता है। जिला रैडक्रॉस सचिव रामजी लाल ने कहा कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जिसकी आयु 18 से 68 वर्ष के बीच हो, जिसका वजन 45 किलोग्राम से अधिक हो, जिसके रक्त में हीमोग्लोबिन का प्रतिशत 12 प्रतिशत से अधिक हो, वह व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। इस मौके पर जिला बाल कल्याण अधिकारी बलबीर चौहान, डॉ. बीरबल दलाल, चरणजीत, सुशील, रामपाल, पवन कुमार आदि मौजूद रहे।