मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पानी पर सबका हक, ओछी राजनीति न करे पंजाब सरकार : मनीष ग्रोवर

09:55 AM May 04, 2025 IST

रोहतक, 3 मई (हप्र)
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने पानी के मुद्दे पर पंजाब सरकार को घेरते हुए ओच्छी राजनीति का आरोप लगाया है। ग्रोवर ने कहा कि जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार थी, तब कहते थे हरियाणा पानी नहीं देता और आज पंजाब की सरकार ने हरियाणा और दिल्ली का पानी बंद करने का काम किया है।
अपने निवास स्थान पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए ग्रोवर ने कहा कि पानी पर सबका हक है। आजादी के बाद जल वितरण को लेकर जो समझौते हुए थे, उन्हें पंजाब सरकार को पूरा करना चाहिए। एक तरफ पंजाब हरियाणा को छोटा भाई कहता है वहीं उसके हक को मारने का काम करता है। हरियाणा की सरकार और जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। पूर्व मंत्री ने कहा कि पानी के मुद्दे को लेकर सरकार लगातार गंभीर है। केंद्रीय सचिव स्तर की बैठक से लेकर सर्वदलीय बैठक हरियाणा की ओर से की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने धरातल पर अनेक बड़े फैसले लेने का काम किया है। आने वाले दिनों में जनकल्याण की नई योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जाएगा।
उन्होंने पत्रकारों को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश में पत्रकारों को काम करने की पूरी तरह आजादी है। यह लोकतंत्र का मजबूत स्तंभ है। 2014 के बाद हरियाणा की भाजपा सरकार ने पत्रकारों को पेंशन की सौगात देने, आयुष्मान योजना का लाभ देने और प्रत्येक जिले में मीडिया सेंटर बनाने जैसे बड़े फैसले लिए हैं। इस मौके पर हिमांशु ग्रोवर, पार्षद कपिल नागपाल, हैप्पी अनेजा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Advertisement

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर कल

ग्रोवर ने कहा कि 5 मई को केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का जन्मदिन है। 5 मई को सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक कोऑपरेटिव बैंक दिल्ली रोड के नजदीक कैंप कार्यालय में मेगा रक्तदान शिविर व पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा।

Advertisement
Advertisement