खुशबू, पूजा, सिमरन तथा पूनम की मेहंदी को सभी ने सराहा
ऐलनाबाद (निस) : चौ. कुरड़ाराम महिला कॉलेज जमाल में करवा चौथ के उपलक्ष्य में मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में कई छात्राओं ने भाग लिया तथा अपनी रचनात्मक प्रतिभा का परिचय दिया, जिसमें खुशबू प्रथम, पूजा दूसरे व सिमरन तथा पूनम तीसरे स्थान पर रही। सांस्कृतिक गतिविधियों की प्रभारी कविता रानी के मार्गदर्शन में यह प्रतियोगिता संपन्न हुई। डॉ. जसवीर जाखड़ कागदाना ने बताया कि छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला। छात्राओं की कला का मूल्यांकन करने के लिए प्रो. कविता, पुष्षा और प्रियंका ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। निर्णायक मंडल द्वारा दिए गए निर्णय के अनुसार खूशबू प्रथम, पूजा द्वितीय और सिमरन व पूनम तीसरे स्थान पर रही। प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहने वाली छात्राओं की महाविद्यालय के निदेशक वैदप्रकाश गुप्ता ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।