मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हर साल रह जाती है 20 लाख यूनिट रक्त की कमी : आलोक मित्तल

08:01 AM Jul 01, 2025 IST
एंटी करप्शन ब्यूरो के एडीजीपी आलोक मित्तल रक्तवीरों की हौसला अफजाई करते हुए। साथ हैं रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा की पूर्व महासचिव सुषमा गुप्ता व अन्य। -निस

बल्लभगढ़, 30 जून (निस)
एंटी करप्शन ब्यूरो के एडीजीपी आलोक मित्तल ने कहा है कि रक्तदान लोगों की जान बचाने का काम करता है। इसलिए हर व्यक्ति को रक्तदान जरूर करना चाहिए। आलोक मित्तल बल्लभगढ़ की अग्रवाल धर्मशाला में भारत विकास परिषद के तत्वावधान में लगाए गए रक्तदान शिविर में संबोधित कर रहे थे। शिविर में 204 लोगों ने रक्तदान किया, जिनमें 20 पुलिस कर्मचारी, अधिकारी भी शामिल रहे। इस मौके पर उनके साथ रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा की महासचिव रही सुषमा गुप्ता, डीसीपी बल्लभगढ़ राजकुमार वालिया, एसीपी बल्लभगढ़ महेश श्योराण प्रमुख रूप से मौजूद थे। आलोक मित्तल ने कहा कि हर साल देश में 1.5 करोड़ यूनिट खून की जरूरत होती है लेकिन हम करीब 1.3 करोड़ ही जुटा पाते हैं। मतलब हर साल 20 लाख यूनिट रक्त की कमी रह जाती है। आए दिन कोई न कोई बड़ी घटना सामने आती रहती है जिसमें घायलों को रक्त की जरूरत होती है। ऐसी घटनाओं में घायल को हमारे द्वारा किया गया रक्तदान ही जीवनदान देने का काम करता है।

Advertisement

Advertisement