Rajkummar Rao Acting : हर रोल में एक नया रूप... हर साल किरदार बनाते हैं राजकुमार राव
इंदौर, 10 जुलाई (भाषा)
Rajkummar Rao Acting : अभिनेता राजकुमार राव स्वयं को एक जैसी भूमिकाओं तक ही सीमित नहीं रखना चाहते बल्कि वह हर साल ऐसा किरदार निभाने के इच्छुक हैं जो दर्शकों को चौंका दे।
उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि प्रत्येक वर्ष एक ऐसा किरदार निभाऊं जो दर्शकों को चौंका दे। यह सोचने पर मजबूर करे कि उन्होंने मुझसे इस तरह के प्रदर्शन की अपेक्षा नहीं की थी। राव अपनी आगामी फिल्म ‘मालिक' के प्रचार के लिए इंदौर आए थे। अपने अभिनय में नए नए प्रयोग करने के लिए पहचाने जाने वाले राव ने कहा कि एक अभिनेता के रूप में वह अपने आप को एक भूमिका तक सीमित नहीं रखना चाहते।
उन्होंने कहा कि अभिनय के दौरान किसी भी किरदार को निभाते समय वह मौलिकता पर ध्यान केंद्रित करते हैं। ‘मालिक' एक ‘एक्शन थ्रिलर' फिल्म है जो 11 जुलाई को रिलीज होगी। इसमें राव के साथ प्रोसेनजीत चटर्जी तथा मानुषी छिल्लर भी नजर आएंगे।