For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Rajkummar Rao Acting : हर रोल में एक नया रूप... हर साल किरदार बनाते हैं राजकुमार राव

10:10 PM Jul 10, 2025 IST
rajkummar rao acting   हर रोल में एक नया रूप    हर साल किरदार बनाते हैं राजकुमार राव
Advertisement

इंदौर, 10 जुलाई (भाषा)

Advertisement

Rajkummar Rao Acting : अभिनेता राजकुमार राव स्वयं को एक जैसी भूमिकाओं तक ही सीमित नहीं रखना चाहते बल्कि वह हर साल ऐसा किरदार निभाने के इच्छुक हैं जो दर्शकों को चौंका दे।

उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि प्रत्येक वर्ष एक ऐसा किरदार निभाऊं जो दर्शकों को चौंका दे। यह सोचने पर मजबूर करे कि उन्होंने मुझसे इस तरह के प्रदर्शन की अपेक्षा नहीं की थी। राव अपनी आगामी फिल्म ‘मालिक' के प्रचार के लिए इंदौर आए थे। अपने अभिनय में नए नए प्रयोग करने के लिए पहचाने जाने वाले राव ने कहा कि एक अभिनेता के रूप में वह अपने आप को एक भूमिका तक सीमित नहीं रखना चाहते।

Advertisement

उन्होंने कहा कि अभिनय के दौरान किसी भी किरदार को निभाते समय वह मौलिकता पर ध्यान केंद्रित करते हैं। ‘मालिक' एक ‘एक्शन थ्रिलर' फिल्म है जो 11 जुलाई को रिलीज होगी। इसमें राव के साथ प्रोसेनजीत चटर्जी तथा मानुषी छिल्लर भी नजर आएंगे।

Advertisement
Tags :
Advertisement