गीता के प्रत्येक श्लोक में जीवन के हर प्रश्न का उत्तर : जयसिंह
पिहोवा, 11 दिसंबर (निस)
घुमंतू जाति विकास बोर्ड हरियाणा के चेयरमैन जयसिंह पाल ने कहा कि श्रीमद्भागवतगीता का उद्देश्य परमात्मा, आत्मा तथा सृष्टिï विधान के ज्ञान को स्पष्टï करना है। जीवन की हर समास्या का हल गीता में मिलता है। गीता के प्रत्येक श्लोक में जीवन के हर प्रश्र का उत्तर शामिल है। जीवन उतार-चढ़ाव की एक यात्रा है। यदि इस यात्रा में कोई पथ्ाप्रदर्शक है तो वह केवल गीता ही है। ऐसा कोई मनुष्य नहीं, जिसके जीवन में कष्टï और परेशानियां न हों, लेकिन ऐसे दुखद समय का सामना करने का हौसला केवल गीता से ही प्राप्त होता है।
जयसिंह पाल बुधवार को जिलास्तरीय गीता जयंती समारोह के तीसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के समापन उपरांत आमजन को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले प्रशासन व श्रीकृष्ण कृपा गौशाला की तरफ से गीता पाठ का आयोजन सरस्वती चौक पर करवाया गया। समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन पर सभी विभागों के अधिकारियों, किताब वाला बैंक के विनोद कुमार मित्तल, सचिन मित्तल तथा उनके सहभागियों को भी सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में सूरज बेदी रंगमंच पार्टी द्वारा गीता से सम्बंधित गीता व रागिनी तथा नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मंच संचालन उमाकांत शास्त्री ने किया। रात्री को मां सरस्वती की महा आरती उतारी गई, जिसमें मुख्यमंत्री के ओसडी भरत भूषण भारती में हिस्सा लिया।