मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नायब सरकार के काम से समाज का हर वर्ग संतुष्ट : सरोज राठी

10:09 AM Dec 16, 2024 IST
सरोज रमेश राठी

बहादुरगढ़, 15 दिसंबर (निस)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आमजन के हित में बनाई जा रही नीतियों का अनुसरण करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आमजन के हित में इयी नीतियां बनाकर उन्हें लागू करने का काम कर रहे हैं। यह बात नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी ने सड़क हादसों में घायल होने वाले लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा मिले इसके लिए डेढ़ लाख रुपए तक की मुफ्त उपचार सुविधा लागू करने के निर्णय की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार जताते हुए कही। चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि नायब सरकार ने हरियाणा में सड़क हादसों में घायल होने वाले लोगों के हित में यह नीति लागू करके राहत देने का काम किया है। चेयरपर्सन ने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों की अनुपालना में हरियाणा पुलिस ने यह पहल शुरू की है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा दुर्घटना की तिथि से अधिकतम 7 दिनों की अवधि तक प्रत्येक सड़क दुर्घटना के लिए प्रति व्यक्ति डेढ़ लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हरदीप दून ने हरियाणा प्रदेश के संबंधित अधिकारियों व जिलों को पत्र जारी कर इस मुफ्त इलाज सुविधा का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं ताकि सड़क हादसों में घायल होने वाले लोगों को समय पर बेहतर उपचार सुविधा मिल सके।
चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सबका साथ- सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर चलते हुए सर्व समाज की भलाई करने का काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री से प्रदेश का हर वर्ग खुश है और सभी वर्गों को नायब सरकार में अपनी भागीदारी महसूस हो रही है।

Advertisement

Advertisement