हर वर्ग भाजपा के साथ, 3 की रैली रचेगी इतिहास : पातुवास
चरखी दादरी, 1 अक्तूबर (हप्र)
बाढड़ा से भाजपा प्रत्याशी उमेद पातुवास ने दावा किया कि 36 बिरादरी को उनको पूरा सहयोग व समर्थन मिल रहा है। जिस तरह से उनके कार्यक्रमों में भीड़ उमड़ रही है, साबित हो रहा है कि इस बार बाढड़ा में रिकॉर्ड वोटों से कमल खिलेगा। वहीं भाजपा की 3 अक्तूबर को होने वाली रैली में हर गांव से रिकार्ड मात्रा में भागीदारी होगी और रैली इतिहास रचने का काम करेगी। रैली में केंद्रीय मंत्री गडकरी के अलावा अनेक पार्टी के बड़े लीडर शिरकत करेंगे। उनके साथ राजस्थान के मंत्री कन्हैया लाल ने दावा किया कि इस बार बाढड़ा में भाजपा रिकार्ड वोटों से जीतने जा रही है। उमेद पातुवास ने मंगलवार को मकड़ानी, बधवाना, रामलवास, गुडाना, झोझू, कारी, भांडवा सहित दर्जनभर गांवों में जनसंपर्क किया। उनके साथ राजस्थान के मंत्री कन्हैया लाल ने ग्रामीणों के जोश व उत्साह को देखते हुए कहा कि भीड़ ने साबित कर दिया, इस बार बाढड़ा में उमेद पातुवास की जीत का रिकॉर्ड बनेगा। पातुवास ने कहा कि इस क्षेत्र में विकास केवल भाजपा के शासन में ही संभव हो पाया है। वे पिछले 20 साल से क्षेत्र की जनता के साथ सुख-दुख में सदैव खड़े रहे हैं और हर गांव से मिल रहे जनसमर्थन से साफ हो गया कि बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीत रही है।