प्रदेश सरकार से हर वर्ग परेशान : टुटेजा
रोहतक, 14 जुलाई (निस)
आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश संयुक्त सचिव लवलीन टुटेजा ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार के जीरो टोलरेंस के सभी दावे खोखले साबित हुए है। उन्होंने कहा कि नौ साल में प्रदेश सरकार की कोई भी उपलब्धि नहीं है और सरकार से हर वर्ग परेशान है। प्रदेश की जनता का सरकार से पूरी तरह मोह भंग हो चुका है और जनता चुनाव का ब्रेसवी से इंतजार कर रही है, ताकि वोट की चोट से सरकार को सबक सिखाया जाए। यह बात उन्होंने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। लवलीन टुटेजा ने कहा कि पिछले नौ वर्षों से प्रदेश में भाजपा की सरकार है लगातार दो योजना मनोहर लाल पर हरियाणा की जनता ने विश्वास की परन्तु हर वर्ग के प्रदेश के मुखिया से सवाल पूछ रहा है। इसी को लेकर 16 जुलाई को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के रोहतक आगमन पर पार्टी कार्यकर्त्ता जनता से जुड़े नौ सवाल पूछेगें। इस अवसर पर जिला सचिव पंकज शर्मा, मिडिया प्रभारी कृष्ण हुड्डा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।