For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

मौजूदा सरकार की तानाशाही से हर वर्ग परेशान : वरुण मुलाना

07:28 AM May 13, 2024 IST
मौजूदा सरकार की तानाशाही से हर वर्ग परेशान   वरुण मुलाना
कालका में रविवार को आयोजित जनसभा में मौजूद अम्बाला लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी वरुण मुलाना व अन्य नेता। -हप्र
Advertisement

पंचकूला, 12 मई (हप्र)
इंडिया गठबंधन के अम्बाला लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी वरुण मुलाना के लिए कांग्रेसियों ने कालका में रोड शो निकाला। इस मौके पर वरुण मुलाना ने कहा कि उन्हें पूरा जनसमर्थन मिल रहा है, क्योंकि मौजूदा सरकार की तानाशाही से हर वर्ग परेशान है। उन्होंने सभी की आवाज दबाने का काम किया है। आने वाली 25 मई को जनता अपने मत का प्रयोग कर इन्हें मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि वैसे भी कालका विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का सबका साथ सबका विकास का नारा फेल होता नजर आया है लोग मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जीवन जी रहे हैं और इनकी गलत नीतियों की कारण पूरे प्रदेश में इन्हें विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर उनके साथ विधायक प्रदीप चौधरी, कांग्रेस नेता मनवीर कौर गिल, पूर्व चेयरमेन संतोष शर्मा, विजय बंसल, आप के जिला प्रधान रणजीत उप्पल, जिला परिषद अध्यक्ष सुनील शर्मा, एडवोकेट नवदीप शर्मा सहित सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कांग्रेस नेता एवं पूर्व मेयर मनवीर कौर गिल ने बताया कि वरुण मुलाना ने रामपुर सियूडी में सभा की जहां पर भारी तादाद में लोगों ने स्वागत किया। इस मौके कालका में उन्हें लड्डूओं से भी तोला गया। विजय बंसल ने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है। उधर मोरनी में अम्बाला लोकसभा प्रत्याशी वरुण चौधरी के समक्ष बीडीसी मेंबर निर्मल, प्रीति, मोहन जगरोता, पूनम, आशा, रिधी, विशाल, साहिल, जसबीर, चेतन, नरेंद्र, महिंदर कल्याण सहित कई ने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया।य हां पर आयोजित जनसभा में मुलाना ने कहा कि मोरनी के लोगों की एक एक समस्या से वह वाकिफ है जिसका समय आने पर पूर्ण हल किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×