मोदी सरकार से बदला लेने को हर वर्ग तैयार : राव दान सिंह
चरखी दादरी, 29 अप्रैल (हप्र)
भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार राव दानसिंह ने कहा कि जिस तरह से उन्हें चुनावी दौरे पर लोगों का अपार समर्थन मिला है। वे दावे से कह सकते हैं कि मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों से बदला लेने को हर वर्ग 25 मई का इंतजार कर रहा है और इस चुनावी समर में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी पूरे हरियाणा में जीत के नये कीर्तिमान स्थापित करेंगे। राव दानसिंह ने सोमवार को दादरी में कांग्रेस का लोकसभा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हार की घबराहट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उलटी-सीधी बयानबाजी पर उतर आये हैं और उन्होंने पद की गरिमा खो दी है। अब क्षेत्र की जनता बदलाव करने के मूड में है। बाद में उन्होंने दादरी शहर में रोड शो करते हुए लोगों से रूबरू हुए। इस अवसर पर पूर्व सीपीएस रणसिंह मान, पूर्व सीपीएस अनीता यादव, पूर्व विधायक नृपेंद्र श्योराण मांढ़ी, धर्मपाल सांगवान, कर्नल रघुबीर छिल्लर, अनिरुद्ध चौधरी, अक्षत राव, आप जिला प्रधान धनराज कुंडू, रब्बू पंवार, दिपेंद्र सांगवान, रिम्पी फोगाट, राजू मान, नितिन जांघू, अनिल धनखड़, डॉ ओमप्रकाश इत्यादि मौजूद रहे।