For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भाजपा सरकार से हर वर्ग तंग : प्रदीप सिंह जैलदार

07:53 AM Aug 27, 2024 IST
भाजपा सरकार से हर वर्ग तंग   प्रदीप सिंह जैलदार
बादशाहपुर विधानसभा के गांव चोमा व पालम विहार में सोमवार को प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रदीप जैलदार प्रमुख ग्रामीणों से विधानसभा चुनाव पर चर्चा करते हुए। -हप्र

गुरुग्राम, 26 अगस्त (हप्र)
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदीप सिंह जैलदार ने बादशाहपुर विधानसभा के गांव चोमा व पालम विहार में जनसंपर्क किया और कांग्रेस पार्टी की नीतियों से अवगत कराया। इस दौरान लोगों ने फूल माला पहनाकर और पगड़ी बांधकर जोरदार स्वागत किया। प्रदीप सिंह जैलदार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की मौजूदा भाजपा सरकार से हर वर्ग तंग आ चुका है। महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार ने लोगों का जीना दूभर कर रखा है इसलिए अब समय बदलाव का है और बादशाहपुर के विकास का है। इसलिए आने वाली 1 अक्तूबर को ज्यादा से ज्यादा मतों से कांग्रेस पार्टी को जिताकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का कार्य करें। स्थानीय निवासियों ने प्रदीप सिंह जैलदार से अपनी समस्याएं साझा कीं। उन्होंने बताया कि बादशाहपुर विधानसभा में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। थोड़ी सी बरसात होते ही पूरा गुरुग्राम तालाब का रूप ले लेता है तो वहीं जाम की समस्या भी आम है। जैलदार ने कहा कि भाजपा सरकार ने आज तक सरकारी अस्पताल की बिल्डिंग और बस स्टैंड नहीं बनवाया जबकि अपने लिए रेस्ट हाउस और भाजपा ने अपना कार्यालय बड़ी ही तीव्रगति से आलीशान बना लिया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement