हर वर्ग भाजपा के खिलाफ, कांग्रेस के पक्ष में चल रही लहर
करनाल, 18 अक्तूबर (हप्र)
सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के सामने ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन के अनिश्चितकालीन धरने और प्रदर्शन को पूर्व विधायक सुमिता सिंह ने समर्थन दिया। धरने को संबोधित करते हुये पूर्व विधायक सुमिता सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने वर्ष-2007 में गांवों में सफाई कर्मचारी लगाए थे। आज प्रदेश का हर वर्ग भाजपा सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहा है। फिलहाल ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन का आंदोलन चल रहा है, सरकार को उनसे बातचीत कर मांगों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए और समाधान निकाला जाना चाहिए। इस अवसर पर प्रधान जोगिंदर, सुभाष, संजय पाढा,तरसेम, विनोद, राजकुमार पाढा, जसवीर दादूपुर, श्याम लाल मौजूद थे। पूर्व विधायक सुमिता सिंह ने कहा कि कांग्रेस के पक्ष में चल रही लहर हरियाणा में बदलाव का स्पष्ट संकेत दे रही है। इससे पहले प्रदेश में किसान एमएसपी और मुआवजे के लिए, युवा रोजगार के लिए, मजदूर दिहाड़ी के लिए, सरपंच अधिकारों के लिए, कर्मचारी ओपीएस के लिए और बच्चे स्कूल में टीचर के लिए आंदोलन करते रहे हैं। भाजपा सरकार किसी भी मसले का संतोषजनक समाधान नहीं निकाल पाई है। उन्होंने कहा कि हर मोर्चे पर सरकार की विफलता और उसकी अत्याचार जनता में रोष की वजह बने हुए हैं। जनता वोट की चोट से चुनाव में अपना रोष का इजहार करेगी।