चुनावी संकल्प पत्र के हर वादे को पूरा करेंगे : बड़ौली
सोनीपत, 12 अक्तूबर (हप्र)
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि भाजपा सरकार ने 2014 और 2019 के चुनावी संकल्प पत्र में किए गए सभी वादों को पूरा किया है और अब 2024 के चुनावी संकल्प पत्र के सभी लक्ष्यों को भी पूरा कर हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किए जाएंगे।
मोहन लाल बड़ौली शनिवार को सोनीपत के सेक्टर-15 स्थित अपने कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनने पर प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों ने जिस उम्मीद और विश्वास के साथ भाजपा को समर्थन दिया है, भाजपा भी उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए अंत्योदय के मार्ग पर चलते हुए हर वर्ग की भलाई के लिए काम करेगी। बड़ौली ने जोर देते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने 2014 और 2019 के चुनावी संकल्प पत्र के हर वादे को पूरा किया। हर सरकारी योजना को पात्र व्यक्तियों तक बिना किसी भ्रष्टाचार के पहुंचाया गया और भाई-भतीजावाद को समाप्त करते हुए 2 लाख से अधिक युवाओं को योग्यता के आधार पर रोजगार दिया गया। अब 2024 के चुनावी संकल्प पत्र को भी एक लक्ष्य के रूप में लिया जाएगा और हर वादे को समय पर पूरा किया जाएगा। इस मौके पर सोनीपत से नवनिर्वाचित विधायक निखिल मदान, खरखौदा से विधायक पवन खरखौदा, भाजपा जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, माईराम कौशिक, जिला महामंत्री नवीन मंगला और आजाद सिंह नेहरा भी उपस्थित रहे।