नरेंद्र मोदी व नायब सरकार की हर नीति जनहितैषी : गौरव पाडला
कैथल, 7 जनवरी (हप्र)
हिंदी सलाहकार समिति केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार (दूर संचार विभाग, संचार मंत्रालय) के सदस्य एवं भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी व हरियाणा की नायब सरकार हर नीति जनहितैषी है। प्रदेश व केंद्र की मोदी सरकार ने अनेक ऐसी जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई जिनका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन करने का काम किया है। लोगों को ऑनलाइन तरीके से योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार का प्रयास रहा है कि केंद्र और प्रदेश की योजनाओं का लाभ आखिरी छोर पर बैठे व्यक्ति तक मिले। अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए गौरव मित्तल पाडला ने कहा कि आष्युमान भारत बहुत बड़ी योजना है और देश में करोड़ों लोग इसका लाभ ले रहे हैं। इसी योजना के समानांतर हमारी प्रदेश सरकार ने चिरायु कार्ड योजना बनाई और प्रदेश के गरीबों को पांच लाख रुपए तक का नि:शुल्क इलाज कराने की सुविधा दी है। भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की नीति पर चलते हुए प्रदेश में हर वर्ग के उत्थान के साथ समान रूप से विकास कार्य करवा रही है। गौरव पाडला ने कहा कि स्वच्छ भारत का सपना साकार करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है।