मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

हर व्यक्ति नियमित रूप से करे डस्टबिन का प्रयोग : नरेंद्र नाडा

10:17 AM Aug 11, 2024 IST
जींद में शनिवार को आयोजित स्वच्छता एवं जागरूकत अभियान में शामिल सेव संस्था के सदस्य। -हप्र

जींद (जुलाना), 10 अगस्त (हप्र)
सामाजिक संस्था सोसाइटी फोर एडवांसमेंट आफॅ विलेज एंड अर्बन एन्वायरनमेंट ‘सेव’ ने शनिवार को जींद शहर में जींद के गोहाना रोड, इंप्लाइज कॉलोनी एरिया में एरिया में स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान चलाया।
संस्था के प्रधान नरेंद्र नाडा की अध्यक्षता में चलाये गये इस अभियान के दौरान सदस्यों ने सड़क व दुकानों के समाने से पॉलिथिन को उठाया और लोगों को स्वच्छता का महत्व समझाते हुए उन्हें अपने मकान, दुकान व प्रतिष्ठान का हर प्रकार का कूड़ा-कचरा डस्टबिन में डालने का आह्वान किया।
प्रधान नरेंद्र नाडा ने कहा कि हम सभी कोस्वच्छता के महत्व को समझना चाहिए और स्वच्छता को अपनाना चाहिए। जब हम डस्टबिन का प्रयोग सही तरीके से करने लगेंगे तो स्वच्छता नजर आने लगेगी। इसलिए हमें डस्टबिन का नियमित प्रयोग करना चाहिए और डस्टबिन नगर परिषद की गाड़ी मे खाली करना, तभी स्वच्छता संभव है। इस मौके पर सुजान सिंह पूनिया,अजमेर सिंह चौहान, रिटा. कैप्टन सतबीर रवीश, बलजीत सिंह, संजय सैनी,रोहतास गुप्ता, बलबीर श्यिोकंद,जोरा सिंह रेढू, सुभाष नैन, हरवीर सिंह, अजय नागपाल आदि ने श्रमदान किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement