कमल खिलाने का संकल्प लेकर जाए हर पन्ना प्रमुख
गुरुग्राम, 20 जून (हप्र)
मेवात की धरती हसन खां मेवाती जैसे वीर बहादुरों की धरती है और देश हित को आगे रखती है। मेवात के बहादुर मतदाता 2024 में पीएम मोदी का साथ देगें और अमृत काल में विकसित भारत बनाने में अपनी मजबूत भागीदारी निभाएंगे। भाजपा पन्ना प्रमुख अपने-अपने 15 परिवारों के साथ सीधा जुड़ाव रखे। आज हरियाणा भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने नूंह विधानसभा क्षेत्र के भाजपा पन्ना प्रमुख सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा िक मेवात का हर पन्ना प्रमुख आज यहां से अपने-अपने पन्ने पर कमल खिलाने का संकल्प लेकर जाए।
धनखड़ ने कहा कि मेवात देश के 70 ऐसे जिलों में शामिल है जिन पर पीएम मोदी स्वयं विकास कार्यों की मॉनिटरिंग करते हैं। मेवात का क्षेत्र विश्व स्तरीय राजमार्गाे से जोड़ा गया है। राजधानी दिल्ली से मुंबई राजमार्ग मेवात से होकर गुजरेगा। केएमपी एक्सप्रेस वे के साथ बन रही दोहरी रेलवे लाइन का कार्य चल रहा है। मोदी सरकार ने मेवात के पिछड़ेपन को दूर करते हुए विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आप आज से ही मिशन 2024 की तैयारी में जुट जाएं।
इस अवसर जिलाध्यक्ष नरेंद्र पटेल, पूर्व विधायक नसीम अहमद, भाजपा नेत्री नौक्षम चौधरी, समय सिंह भाटी जिला प्रभारी, जाहिद हुसैन बाई, मनीष जैन चेयरमैन, जाहिद हुसैन रेहना, जान मोहमद जिला प्रमुख, सुरेंद्र प्रताप आर्य, नसीमा हुसैन, चौधरी ताहिर हुसैन, लेखी पटेल मंडल अध्यक्ष, अब्दुल्ला सरपंच, जयपाल जांगड़ा, हेमराज शर्मा मंडल अध्यक्ष, बिरपाल कालियाका, शिव कुमार बंटी,दलबीर सरपंच, रमेश मानुवास सम्मेलन में नूंह विधान सभा क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारी और पन्ना प्रमुख इत्यादि नेता एवम कार्यकर्ता मौजूद थे।
ऐतिहासिक होगी 25 जून की रोहतक रैली
रोहतक (निस) : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि 25 जून को रोहतक में होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी। साथ ही धनखड़ ने पूर्व सीएम को लेकर कहा कि अगर हुड्डा सरकार बनाने का सपना ले रहे हैं तो कोई क्या कर सकता है। प्रदेश की जनता कांग्रेस के कुशासन को नहीं भूली है। सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने हर वर्ग के लिए रिकार्ड तोड़ विकास करवाया है और सरकार की नीतियों से प्रत्येक वर्ग खुश है। मंगलवार शाम को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, सांसद अरविंद शर्मा ने 25 जून को अनाज मंडी में होेने वाली लोकसभा रैली को लेकर हिंदू कॉलेज के सभागार में पदाधिकारियों की बैठक ली। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए धनखड़ ने कहा प्रदेश में दस की दस सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करेगी। बैठक में विधायक लक्ष्मण यादव, राजेश जैन, आंनद सागर, डॉ पवन सैनी, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, मनमोहन गोयल, शमशेर खरकड़ा आदि भी उपस्थित रहे।