हर अधिकारी जाएगा फील्ड में, सभी का बनेगा ड्यूटी चार्ट : श्रुति चौधरी
चंडीगढ़, 3 दिसंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने कड़े तेवर अपना लिए हैं। महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए उन्होंने उन्हें पौष्टिक भोजन मुहैया करवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इतना ही नहीं, अब सभी अधिकारियों को फील्ड में जाकर समस्याएं सुनने होंगी और उनका मौके पर समाधान करना होगा। अधिकारियों के लिए बाकायदा ड्यूटी चार्ट बनेगा। वे मंगलवार को चंडीगढ़ में विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में बोल रही थीं।
उन्होंने कहा कि अधिकारियों की फील्ड ड्यूटी का चार्ट होना चाहिए ताकि यह पता लग सके कि कौन-सा अधिकारी किस जिले में गया है। इतना ही नहीं, इन अधिकारियों को फील्ड से लौटने के बाद अपनी रिपोर्ट भी विभाग को देनी होगी। इसमें समस्याओं के साथ-साथ उनके समाधान के लिए किए गए प्रयासों का भी उल्लेख करना होगा। ड्यूटी लगने के बाद भी फील्ड में नहीं जाने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के संकेत उन्होंने दिए। श्रुति चौधरी ने कहा कि वे खुद भी जमीनी स्तर पर केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन देखेंगी। संबंधित अधिकारी कमी मिलने पर जवाबदेह होंगे। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की आयुक्त एवं सचिव अमनीत पी. कुमार तथा विभाग की निदेशक मोनिका मलिक सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
हर टेल तक पानी पहुंचाना प्राथमिकता
सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि नहरी पानी का न्यायोचित बंटवारा व हर टेल तक पानी पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है। इसके लिए प्रदेश की सभी नहरों, नालों व रजबाहों की री-मॉडलिंग व रिहेबिलिटेशन की योजना तैयार की जाए। इसके अलावा नहरों में सतह पर गाद व खरपतवार साफ करने का भी अभियान चलाया जाए। वे मंगलवार को चंडीगढ़ में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ प्रदेश के नहरी तंत्र की रूपरेखा की समीक्षा करने के लिए बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं।