रक्षा उत्पादन पर हर भारतीय कर सकता है गर्व : मोदी
नयी दिल्ली, 30 अक्तूबर (एजेंसी)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा उत्पादन और निर्यात में देश की वृद्धि की सराहना करते हुए बुधवार को कहा कि हर भारतीय इस यात्रा पर गर्व कर सकता है। इसके साथ ही उन्होंने स्टार्टअप्स, निर्माताओं और नवोन्मेषकों को इस क्षेत्र का हिस्सा बनने का आह्वान किया।
सोशल मीडिया मंच ‘लिंक्डइन’ पर एक पोस्ट में उन्होंने युवाओं, स्टार्टअप्स, निर्माताओं और नवेन्मेषकों से कहा कि भारत का रक्षा क्षेत्र उन्हें बुला रहा है। मोदी ने कहा, ‘भारत को आपकी विशेषज्ञता और उत्साह की जरूरत है। नवाचार के लिए दरवाजे खुले हैं, नीतियां सहायक हैं, और अवसर अभूतपूर्व है। साथ मिलकर, हम भारत को न केवल रक्षा में आत्मनिर्भर बनाएंगे, बल्कि रक्षा विनिर्माण में एक वैश्विक नेता बनाएंगे।’ वडोदरा में स्पेन के शासनाध्यक्ष पेड्रो सांचेज के साथ संयुक्त रूप से सी-295 विमान विनिर्माण परिसर का उद्घाटन करने के कुछ दिन बाद मोदी ने इसे भारत की रक्षा और एयरोस्पेस यात्रा में एक ऐतिहासिक क्षण बताया। उन्होंने कहा कि अनेक ऐसी चीजें भी हैं जो हर किसी को बहुत खुश करेंगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि संपूर्ण रक्षा पारिस्थितिकी तंत्र में बदलाव हो रहा है।